राजनीति: विधायक के करीबी ने अपने भतीजे को बनाया सभासद प्रत्याशी

विधायक के करीबी ने अपने भतीजे को बनाया सभासद प्रत्याशी

रिपोर्ट- सलमान मलिक

रुड़की। नगर निकाय चुनाव को लेकर रामपुर नगर पंचायत सीट के वार्ड नंबर 11 से सभासद पद पर नावेद अहमद ने पर्चा भरा है, जो अब लोगों के बीच जाकर लोगों से वोट की अपील करने लगे हैं।

नावेद अहमद का कहना है कि, यदि क्षेत्र के लोगो ने उनका साथ दिया तो वो उनसे किए हुए वादों पर खरा उतरकर दिखाएंगे। नावेद अहमद मेडिकल लाइन से जुड़े हुए है और उनके पिता मोहम्मद साजिद भी वरिष्ठ समाजसेवीयो से एक है, जो लोगो की सेवा मे दिन-रात साथ खडे रहते है।

वहीं रामपुर क्षेत्र मे एक अच्छी पहचान रखने वाले जाहिद उर्फ़ भोटा के नावेद अहमद भतीजे है। जाहिद उर्फ़ भोटा पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के बहुत करीबी माने जाते है, जो क्षेत्र मे मिनी विधायक के नाम से भी अपनी पहचान रखते है।

मोहम्मद जाहिद अपने वार्ड से लेकर क्षेत्र की हर समस्या से मौजूदा विधायक को अवगत कराकर उनका हल कराते है।

वहीं जाहिद उर्फ़ भोटा का कहना है कि, उनके भतीजे नावेद अहमद एक युवा चेहरा है जो नई सोच के साथ अपने वार्ड नम्बर 11 से सभासद का चुनाव लड़ रहे है और उन्हें उम्मीद है कि, उनके परिवार के निजी व्यवहार से लोगो का भारी मत उन्हें मिलेगा और नावेद अहमद को अपने वार्ड से पार्षद पद का जनप्रतिनिधि चुना जाएगा।