विधायक फुरकान अहमद के वफादार साथी ने क्यों छोड़ा साथ?….
रिपोर्ट- समद अली
रुड़की। नगर निकाय चुनाव मे बड़ा ही फेरबदल देखने को मिल रहा है। बात की जाए रामपुर नगर पंचायत सीट की तो यंहा पर मौजूदा विधायक हाजी फुरकान अहमद खेमे मे भी अंदरूनी क्लह देखने को मिल रही है।
सूत्र बताते है कि विधायक के वफादार चर्चित युवक जो विधायक के सुःख-दुःख के साथी रहे है। आज उन्होंने विधायक से मुंह फेर लिया है। सूत्रो की माने तो यह क्लह विधायक के द्वारा अपनी पत्नी के नाम आवेदन करने को लेकर हुई है।
वफादार का नाम भी लोगो की जुबान पर बड़े स्तर पर चर्चाओ मे बताया जा रहा है कि हर घड़ी हाजी फुरकान अहमद का साथ निभाने वाले जुलफ़ान अहमद अंदरूनी स्तर पर अपनी टीम के साथ नगर निकाय चुनाव मे विधायक की पत्नी का विरोध करेंगे।
हालांकि इस बात मे कितनी सच्चाई है और हमारे सूत्र के दावे कितने हकीकत साबित हो सकते है यह अभी भविष्य के गर्भ मे हैसूत्रो का दावा है कि आवेदन पत्र करने के समय मे भी जुलफ़ान अहमद मौके पर मौजूद नहीं दिखाई दिए है।
इससे भी यह साफ जाहिर होता है कि यदि जुलफ़ान अहमद को विधायक अपनी ओर से मनाकर घर वापसी नहीं करा पाए तो ऐसे मे उन्हें चुनाव मे भारी नुकसान की आशंका है।