बड़ी खबर: भगवान के घर में लाखो की चोरी। मचा हड़कम्प

भगवान के घर में लाखो की चोरी। मचा हड़कम्प

रिपोर्ट- सलमान मलिक

रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक मंदिर में चोरों ने देर रात लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। हालांकि तमाम सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

आपको बता दे कि देर रात चोरों ने मंगलौर के जैन मंदिर में लाखों रुपयों की चोरी कर ली। सुबह जब पुजारी ने मंदिर खोला तो अंदर के ताले टूटे हुए थे, जिसके बाद पुजारी द्वारा लोगो को मामले की सूचना दी गई। सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी। वही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि, चोरों ने 40 से 50 लाख रुपये का माल मंदिर से चुराया है। पुलिस CCTV कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।