राजनीति: सालियर साल्हापुर से चुनाव मैदान में उतरे राशिद मलिक। अन्य प्रत्याशियों की बढ़ी टेंशन

सालियर साल्हापुर से चुनाव मैदान में उतरे राशिद मलिक। अन्य प्रत्याशियों की बढ़ी टेंशन

रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है उसी को लेकर तमाम राजनीतिक दल के पार्टी के नेता है उनमें पूरी तरीके से खलबली मच गई है और तमाम फॉर्मेलिटी को लेकर तैयारीयाँ शुरू कर दी है।

वहीं नगर पंचायत रामपुर सीट की बात की जाए तो यहां पर कुछ परिवारों में अलग-अलग क्लह देखने को मिल रही है जिन पर परिवार के प्रत्याशियों में और पार्टी के नेताओं को बड़ा नुकसान हो सकता है।

सालियर साल्हपुर से निर्दलय प्रत्याशी के रूप में राशिद मलिक भी मैदान मे उतर गए है जिनको लेकर रामपुर इब्राहिमपुर और पार्टी के नेताओं में बड़ी खलबली दिखाई दे रही है, क्योंकि राशिद मलिक पहले से ही वरिष्ठ समाजसेवीयो में से एक है जो लगातार जनता के बीच रहकर क्षेत्र के लोगो की सेवा करते आ रहे हैं।

वही रामपुर नगर पंचायत के जो धुरंधर नेता है उनमे राशिद मलिक के इस चुनावी मैदान में आने से उनकी टेंशन बढ़ती दिखाई दे रही है। हालांकि राशिद मलिक के बारे में बताया जा रहा है कि वह किसी पार्टी से नहीं बल्कि निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं।

वही बात की जाए तो रामपुर नगर पंचायत के जो धुरेन्द्र खेमे है उन परिवारों में भी बड़ी क्लह देखने को मिल रही है सूत्र बताते हैं कि चुनावी मैदान मे उतरने वाले प्रत्याशियों का परिवार के ही कुछ लोग अपने प्रत्याशी का अंदरूनी स्तर से विरोध करते दिखाई दे रहे हैं जिसका खुले तौर पर किसी अन्य प्रत्याशी को फायदा मिलना साफ जाहिर हो रहा है।