Weather Update: आज 11 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना। येलो अलर्ट जारी

आज 11 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना। येलो अलर्ट जारी

Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई, पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं और अलग-अलग स्थान में हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी हो रही है।

पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं चकराता सहित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी से मौसम का मिजाज बदल गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश के 11 जनपदों में हल्की बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने पेलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार 24 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर चंपावत और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है जिसको लेकर मौसम विभाग ने बेलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 और 26 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।

27 और 28 को फिर बिगड़ेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 27 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हल्की बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है।

वहीं 28 दिसंबर को बारिश में तेजी आने के आसार हैं। उन्होंने बताया दिसंबर आखिर तक पूरे प्रदेश का मौसम बदल जाएगा और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी।

चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी से किसानों के चेहरे खिले

उत्तराखंड के चकराता में सोमवार दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्र लोहारी, लोखंडी, मोईला, देवबन, कोटी कनासर क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी रुक-रुक कर लगातार जारी है। फिलहाल एक इंच बर्फ जमी है। मौसम ऐसा ही रहता है तो रात को भारी बर्फबारी की संभावना है।

वहीं यमुनोत्री धाम सहित आसपास बर्फबारी तो निचले इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। धाम सहित आसपास के क्षेत्र में एक घंटे से बर्फबारी जारी है। जबकि तहसील क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई।

बारिश बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है, जिसके चलते आज लोग सुबह से ही परों में दुबके हुए हैं। जबकि व्यापारी लोग अगेठी के सहारे बैठे हुए हैं। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में बर्फबारी हुई।

चमोली जनपद में भी मौसम ने करवट बदली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नीती और माणा पाटी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से निचले क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।

नीती घाटी में नदी, नाले, झरने जम गए हैं। दोपहर बाद निचली चोटियों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। चकराता क्षेत्र में मौसम के दूसरे हिमपात के दौरान उत्साहित जनजातीय समुदाय के लोगों ने अपने ही अंदाज में लोक नृत्य कर हिमपात का जश्न मनाया।

दरअसल इस इस वक़्त होने वाला हिमपात सेब, आडू. खुमानी की बागवानी सहित अन्य फसलों के दृष्टिकोण से भी लाभदायक रहता है इसी वजह से स्थानीय बागवान और काश्तकार खुश दिखाई दे रहे हैं।