राजनीति: नगर पंचायत रामपुर के वार्ड 11 में इन लोगों में होगा दिलचस्प मुकाबला

नगर पंचायत रामपुर के वार्ड 11 में इन लोगों में होगा दिलचस्प मुकाबला

रिपोर्ट- सलमान मलिक

रुड़की। नगर निकाय चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की हल चलें और भी तेज बढ़ती जा रही है। आपको बता दे कि, रुड़की के रामपुर नगर पंचायत नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव लड़ने वाले लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है।

रामपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 से दो युवा सभासद के चुनाव को लेकर आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक युवा साहिब नाम से और दूसरे क्षेत्र के डॉक्टर है जिनका नाम शमशेर उर्फ़ शेरु है।

इन दोनों प्रत्याशियों के घर भी अगल-बगल में मौजूद है। जो चुनाव लड़कर अपनी किस्मत को आजमाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वही समय के चलते कई ओर नाम भी 11 नंबर वार्ड में निकलकर सामने आ सकते हैं।

मोहम्मद साहिब अब्दुल रहमान उर्फ़ छोटा के पुत्र है और दूसरे शमशेर उर्फ़ शेरू है, जो क्षेत्र मे लोगो की अपने मेडिकल तजुर्बे से लोगो की सेवा मे लगे है। कोरोना काल मे भी डॉक्टर शमशेर लोगो के बीच जाकर निस्वार्थ तरीके से लोगो की सेवा कर चुके है, जिन्हे कोई पहचान की आवश्यकता नहीं है।

मोहम्मद साहिब के पिता अब्दुल छोटा भी अपने लहजे और व्यवहार से लोगो के दिलो मे एक अलग ही जगह रखते है। अब देखना होगा कि, दोनों परिवारो की उम्मीद पर किस एक परिवार पर क्षेत्र के लोग अपना प्यार देकर अपना जनप्रतिनिधि चुनते है।