आप ने महानगर के वार्डों में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान
देहरादून। निकाय चुनाव की तेज होती सरगर्मियों के साथ ही आम आदमी पार्टी की महानगर देहरादून इकाई ने पार्टी की पंद्रह गारंटियों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान को और तेज करते हुए आज देहरादून महानगर के दो वार्डों में सघन जनसंपर्क करते हुए अभियान चलाया तथा मिस कॉल के जरिए सैकड़ों लोगों को पार्टी से जोड़ा।
आज प्रातः दस बजे ही महानगर कार्यकारिणी के कार्यकर्ता वार्ड नंबर 69 रीठा मंडी पहुंचे और पार्टी के संभावित प्रत्याशी खुर्शीद अहमद के साथ उनके चुनावी कार्यालय से मुस्लिम कॉलोनी रीठा मंडी में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाते हुए घर घर पहुंच कर पार्टी के निकाय चुनाव के घोषणा पत्र के पर्चे बांटे तथा इस बार चुनाव में बदलाव हेतु आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
लगभग ढाई घंटे जनसंपर्क करने के बाद पार्टी कार्यकर्ता वार्ड नंबर 73 विद्या विहार पहुंचे तथा वहां के संभावित प्रत्याशी राजेश कटियार के साथ वार्ड के सिंघल मंडी और कुसुम विहार के घने आवासीय क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए पंफ्लेट वितरण और मिस्ड काल के स्टिकर चस्पां किए।
क्षेत्र के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अरविंद केजरीवाल के कार्यों की प्रशंसा की तथा आगामी चुनावों में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
आम आदमी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री ने बताया कि आज के अभियान में महानगर अध्यक्ष शरद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी, सचिव चौ रविन्द्र कुमार,महामंत्री जितेन पंत, उपाध्यक्ष आकेश भट्ट, उपाध्यक्ष इकबाल राव, संभावित प्रत्याशी राजेश कटारिया, चौ प्रशांत कश्यप सोनू खान मौ. शादाब ,नितू कटारिया,सीता देवी,रिहान, इमरान दर्जनों लोग शामिल रहे।