बिग ब्रेकिंग: पुलिस का कड़ा प्रहार, नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का कड़ा प्रहार, नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

  • 190 नशीले इंजेक्शनों और दवाओं की बरामदगी
  • रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग फ्री देवभूमि – 2025” के लक्ष्य को साकार करने के लिए सभी पुलिस प्रभारियों को अवैध नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उनके मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है।

आल्टो कार से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी

आज हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम ने चैकिंग के दौरान उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय तिराहे के पास एक आल्टो कार (नं. UK04TA-2975) को रोका।

इस कार में सवार चार व्यक्तियों, अशफाक अली (42), रिजवान मियां (30), राशिद अली (19), और फिरोज अली (19) से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और गोलियां बरामद की गईं।

कुल 190 नशीले पदार्थों की बरामदगी की गई, जिसमें 90 Alprazolam Tablets, 45 Buprenorphine Injection और 55 Avil Injection शामिल हैं। इन आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बनभूलपुरा, बहेड़ी और किच्छा से इन नशीले पदार्थों को खरीदकर अपने इस्तेमाल और अधिक मुनाफे के लिए लाए थे।

रामनगर पुलिस का ऑपरेशन

रामनगर पुलिस ने भी एक सफलता हासिल की, जब उन्होंने 27 वर्षीय सुखदेव सिंह को 61 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की।

गिरफ्तार आरोपी

  • अशफाक अली (42) – नई बस्ती गोपाल मंदिर, बनभूलपुरा
  • रिजवान मियां (30) – इंदिरा नगर, काबुल का बगीचा, बनभूलपुरा
  • राशिद अली (19) – वार्ड नंबर 28, बिलाल मुस्तफा मस्जिद, बनभूलपुरा
  • फिरोज अली (19) – वार्ड नंबर 31, नूरी मस्जिद, इंदिरानगर, बनभूलपुरा

बरामदगी

  • 90 Alprazolam Tablets
  • 45 Buprenorphine Injection
  • 55 Avil Injection