बिग ब्रेकिंग: बद्रीनाथ हाईवे पर 18 दिसंबर से 7 जनवरी 2025 तक आवाजाही बंद

बद्रीनाथ हाईवे पर 18 दिसंबर से 7 जनवरी 2025 तक आवाजाही बंद

देहरादून। उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग से 400 मीटर लंबी मलबा क्षेत्र को हटाने के लिए 18 दिसंबर से 7 जनवरी 2025 तक तीन सप्ताह तक आवाजाही बंद रहेगी।

यह कदम बारिश के मौसम के दौरान हुए भूस्खलन के कारण लिया गया है, जिसके बाद से हाईवे किनारे मलबा पड़ा था और वनवे ट्रैफिक हो रहा था। इस दौरान वाहनों को नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

इस निर्णय से श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग और ज्योतिर्मठ जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त मार्ग तय करना होगा। वहीं, पुरसाड़ी गांव के ग्रामीणों को 16 किलोमीटर अधिक यात्रा करनी पड़ेगी।

जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। हाईवे पर मलबा हटाने का कार्य सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा, और शीतकालीन पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को भी वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा।