घर में दम घुटने से 06 लोगों की मौत, चार घायल
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक घर में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा कठुआ के शिवा नगर में देर रात हुआ, जब सेवानिवृत्त डीएसपी अवतार कृष्ण के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी। दम घुटने के कारण घर में सो रहे छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
मृतकों में 81 वर्षीय सेवानिवृत्त डीएसपी अवतार कृष्ण, उनकी पत्नी, बेटी और नाती-नातिन शामिल हैं। आग में चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक पड़ोसी भी घायल हुआ है।
जिला अस्पताल जीएमसी कठुआ के प्रिंसिपल एस.के अत्री ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दम घुटने से मौत का कारण सामने आया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद ही उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
मृतकों की पहचान:
- अवतार कृष्ण (81)
- स्वर्णा (61)
- बरखा रैना (25)
- तकाश रैना (3)
- गंगा भगत (17)
- दानिश भगत (15)
घायलों में
- नीतू (40)
- अरुण कुमार (15)
- केवल कृष्ण (69)
- अदविक रैना (4)