गजब: सलियर साल्हापुर गांव में वोट मांगने वाले नेताओं की एंट्री बैन

सलियर साल्हापुर गांव में वोट मांगने वाले नेताओं की एंट्री बैन

सलियर साल्हापुर के इस मुख्य समाजसेवी ने आने वाले नगर पंचायत चुनाव मे वोट माँगने वाले नेताओं की एंट्री पर रोक लगाने के लिए क्यों कहा…

रुड़की की झबरेड़ा विधानसभा के सालियर शालहापुर गांव में सड़कों की हालत बद से बदतर है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं सड़कों पर नालियो का गंदा पानी बह रहा है, जिसको लेकर तमाम ग्राम वासियों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वही ग्राम वासियों का आरोप है कि स्थानीय विधायक वीरेंद्र जाति से कई बार लिखित में इसकी शिकायत भी कर चुके हैं और इस सड़क को बनवाने की मांग तक कर चुके हैं,  लेकिन बावजूद इसके अभी तक विधायक वीरेंद्र जाति ने इस बदहाल सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

वही ग्रामीणों ने कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती पर गाँव मे विकास ना कराने के कई तरह के गंभीर आरोप लगाए है। गाँव के मुख्य समाजसेवी आजम गौड़ ने बताया कि उनसे चुनाव के समय वोट माँगने आए वीरेंद्र जाती ने इस सड़क को विधायक बनने के बाद सबसे पहले बनवाने का वादा किया था पर वीरेंद्र जाती को विधायक बने लगभग दो साल बीत गए पर अभी तक उन्होंने इस सड़क को बनवाने की कोई जहमत तक नहीं उठाई है।

वही आजम गौड़ ने साफ लफ्जो मे चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आने वाले नगर पंचायत चुनाव से पहले यह सड़क नहीं बनी तो वो वोट माँगने वाले नेताओं का बहिष्कार करेंगे और उनकी एंट्री बंद करने का काम करेंगे।

क्योंकि उन्हें तमाम नेता चुनाव से पहले उनसे इस सड़क को बनवाने के वादे करते है पर चुनाव जीतने के बाद वो इस ओर ध्यान देने की जहमत तक नहीं उठाते।