सार्वजनिक स्थान पर अर्धनग्न होकर वीडियो बनाने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार। देखें वीडियो….
हल्द्वानी/नैनीताल: सोशल मीडिया पर फेमस होने की लालच में एक युवक ने शनि बाजार में सार्वजनिक रूप से अर्धनग्न होकर शरीर पर कालिख पोतकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे समाज में शर्मिंदगी का माहौल बन गया।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए बनभूलपुरा पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक रवि गुप्ता (25), निवासी बरेली को गिरफ्तार कर लिया।
देखें वीडियो:-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता और अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए।
बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी द्वारा आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। एसएसपी ने जनता से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के अपमानजनक कृत्य से बचें, ताकि किसी नागरिक या महिला को असहज या शर्मिंदा महसूस न हो।