बिल्डर द्वारा पार्क की जमीन बेचने की शिकायत पर एक्शन में आए दीपक रावत
- आयुक्त ने किया शिखर कंस्ट्रक्शन की आवासीय कालोनी का निरीक्षण
भीमताल। कुमाऊं आयुक्त और मुख्यमंत्री सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक रावत ने मंगलवार को डोब ल्वेशाल में शिखर कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाई जा रही आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस परियोजना में सनी लेक प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य चल रहा है।
इससे पहले, 15-16 स्थानीय निवासियों ने आयुक्त को ई-मेल के माध्यम से शिकायत की थी कि बिल्डर ने पार्क की भूमि बेच दी है, जबकि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नक्शे में यह भूमि पार्क के रूप में दर्शाई गई थी। आयुक्त ने इस शिकायत का संज्ञान लिया और मौके पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण में पता चला कि प्रोजेक्ट के सभी फेज़ों में 15 से अधिक पार्क भूमि अवैध तरीके से बेच दी गई थी। इसके बाद आयुक्त ने खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के निर्देश दिए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आर्थिक दंड या चालानी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने निर्माण स्थल पर नक्शा बोर्ड लगाने और ठेकेदार का सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया।
आयुक्त को यह जानकारी मिली कि पहले पार्क की भूमि का नक्शा सिने कलाकार चंद्र चूड़ के नाम था, जिसे अब शिवम जिंदल को दे दिया गया है।
इसके अलावा, आयुक्त ने प्राधिकरण से जुड़े कुमाऊं क्षेत्र के अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्हें सनी लेक प्रोजेक्ट के फेस 1, 2 और 3 में कई खामियां मिलीं, जिनकी जांच करने के लिए तहसीलदार, वन विभाग और प्राधिकरण के अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि फेस 2 में 160 फ्लैट बन चुके हैं, लेकिन वहां एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का प्रावधान नहीं है। इसके साथ ही, क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा पहले चालानी कार्रवाई भी की जा चुकी है।
आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि 65 मीटर से कम के निर्माणों में त्रुटियां पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह पाया कि बिना अनुमति के अवैध रूप से सड़क निर्माण किया जा रहा था, जिस पर उन्होंने पटवारी को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में 200 से अधिक बांज और अन्य पेड़ काटे गए हैं। आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए और वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।
इसके बाद, आयुक्त दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां के अधिकारियों ने बताया कि गेस्ट हाउस के पास कुछ लोग निर्माण कार्य कर रहे हैं, जिसमें केएमवीएन की भूमि भी शामिल है।
आयुक्त ने एसडीएम से संयुक्त जांच करने और यदि किसी बाहरी व्यक्ति ने भूमि पर कब्जा किया है, तो उसे नोटिस भेजने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने प्राधिकरण से मामले की जांच कराने और खामियां मिलने पर ऐसे लोगों के नक्शे निरस्त करने को कहा।
भीमताल में भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने सीवरेज समस्या उठाई। आयुक्त ने जल संस्थान के अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
साथ ही, उन्होंने झील में कूड़ा करकट की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को समय-समय पर सफाई करने और जल संस्थान को सीवर लाइन लीक होने पर 10 दिन के भीतर इसे ठीक करने का निर्देश दिया।