मौसम विभाग ने जारी की मौसम की नई अपडेट। पढ़ें….
Latest Weather Update: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम ने करवट बदली और पिथौरागढ़ जिले के तमाम इलाकों सहित केदारनाथ में बारिश से ठंड बढ़ गई है।
पिछले 24 घंटे में पिथौरागढ़ में 26 मिमी, सौंग में 13, नैनबाग में 12 मिमी, कनालीछीना में 6 मिमी, झूलाघाट में 5 मिमी, डीडीहाट और केदारनाथ में 2.5 मिमी सहित तमाम क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे यानी आज और कल पिथौरागढ़ , बागेश्वर और चमोली जिले में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम पूर्वानुमान आज और कल
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में आज 5 नवंबर और कल 6 नवंबर को पहाड़ी इलाकों में मौसम बदला रहेगा। पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिले में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा देहरादून सहित मैदानी इलाकों में सुबह धुंध पड़ने के साथ मौसम शुष्क रहेगा। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान गिरावट से ठंड बढ़ने के आसार हैं।
तापमान की स्थिति
सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आज यानी मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।