अपराध: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। SSP बोले, गोली से दिया जाएगा गोली का जवाब

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। SSP बोले, गोली से दिया जाएगा गोली का जवाब

  • सुधर जाओ वर्ना सुधार दिए जाओगे
  • एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने अस्पताल जाकर लिया स्थिति का जायजा
  • अभियुक्त से कुछ अहम जानकारियां मिली है जिस पर पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उधमसिंह नगर। थाना नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम कैथुलिया में वन विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान वन रेंज रंसाली की टीम के ऊपर कुछ तस्करों द्वारा फायर किया गया था जिसमें एक वन आरक्षी भी घायल हुआ था।

वन विभाग द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार थाना नानकमत्ता में FIR नंबर 187/2024 धारा 109/221/132/ 121/ 191(2) /191(3)/3/5 BNS पंजीकृत किया गया था।  

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर महोदय के निर्देशानुसार पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।

अन्य वांछित अभियुक्तों के घटनास्थल के पास स्थित जंगल में छिपे होने की संभावना के दृष्टिगत एवं मामले गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों द्वारा जंगल में कांबिंग की गई।

पुलिस टीमों द्वारा आधुनिक हथियारों के साथ लेस होकर घटना में वांछित अभियुक्त के गांव टुकड़ी बिछुआ के समीप स्थित रस्मी मंदिर के जंगलों में सघन चेकिंग कांबिंग कर घटना के तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया था।

दिनांक 26/10/2024 को नानकमत्ता वन विभाग टीम पर फायरिंग की घटना में वांछित अभियुक्त के आज जंगलों से निकलकर भागने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सहदोरा के जंगल में रोकने का प्रयास करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिए।

पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जिसका नाम (जसपाल सिंह, जसवीर सिंह, जस्सा पुत्र संता सिंह नि० ग्राम टुकड़ी नानकमत्ता जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।