उपनिरीक्षकों के बम्पर ट्रांसफर। देखें लिस्ट….
देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस प्रशासन में बड़े फेरबदल करते हुए देर रात 10 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया।
इस फैसले के तहत आशीष कुमार को लक्खी बाग चौकी इंचार्ज, अर्जुन गुसाईं को जाखन चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईटी पार्क चौकी की कमान दीपक द्वेदी को दी गई है, जबकि सतबीर भंडारी को आरा घर और सुनील नेगी को जोगीवाला चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।
देखें आदेश:-