DBUU में हुई ‘प्रारंभ’ प्रतियोगिता। युवाओं में दिखा सफल उद्यमी बनने का जज़्बा

DBUU में हुई ‘प्रारंभ’ प्रतियोगिता। युवाओं में दिखा सफल उद्यमी बनने का जज़्बा

  • विशेषज्ञों ने युवाओं को सफल उद्यमी की कसौटी पर परखा
  • बेहतरीन पिचर्स को उनके आइडियाज़ के लिए पुरस्कारों से नवाज़ा

देहरादून। सफल उद्यमी बनने का सपना देख रहे युवाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी द्वारा ‘प्रारम्भ’ स्टार्टअप पिच कांटेस्ट का आयोजन किया गया।

जिसमें देशभर के युवाओं ने अपनी क्रियात्मक सोच को स्टार्टअप में बदलने के बेहतरीन आइडियाज़ दिए और जाने माने उद्यमियों, बाज़ार विशेषज्ञों ने उन आइडियाज़ को कसौटी पर परखा और सर्वश्रेष्ठ आइडियाज़ देने वाले युवाओं को पुरस्कारों से नवाज़ा गया।

मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में देवभूमि इन्क्यूबेशन इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से ‘प्रारम्भ’ स्टार्टअप पिच कांटेस्ट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सफल उद्यमी बनने की राह देख रहे युवाओं में स्टार्टअप को लेकर बेहतरीन सोच विकसित करना था।

इस दौरान देशभर के छात्रों ने अपने क्रिएटिव आइडियाज़ को विशेषज्ञों के निर्णायक मंडल के साथ साझा किया, जिनको नवाचार, बाजार क्षमता, व्यापार मॉडल और प्रस्तुतीकरण के आधार पर परखा गया, जिसमें खरे उतरे प्रतिभागियों को शाबाशी मिली, तो वहीं अन्य युवाओं को सफलता के गुर सीखने को मिले।

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों, उद्यमियों, निवेशकों और बाज़ार विशेषज्ञों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी का निर्माण करना था, ताकि भावी उद्यमी अनुभव और मार्गदर्शन प्राप्त कर सफलता हासिल कर सकें।

निर्णायक मंडल में इन्क्यूबेशन मैनेजर, टीआईडीईएस आईआईटी रुड़की रेखा शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक रनवे इन्क्यूबेटर यूपीईएस मोहित नागपाल और एलाइट्रिज़ के संस्थापक और सीईओ कार्थिक जोठी शामिल थे, जिन्होंने छात्रों की प्रोडक्ट पिचिंग को परखा और सफल उद्यमी बनने के लिए मार्गदर्शन किया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष व देवभूमि इन्क्यूबेशन इनोवेशन फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक श्री अमन बंसल ने कहा कि देशभर में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है, जो देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

इसी कड़ी में ‘प्रारम्भ’ युवाओं को सफल उद्यमी बनाने की दिशा में एक ज़रूरी मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अंत में शानदार आइडियाज़ देने वाले बेहतरीन पिचर्स को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ एके जायसवाल, इन्क्यूबेशन मैनेजर आशुवेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित थे।