प्रदेश में 30 अगस्त तक ऐसा रहेगा मौसम। अलर्ट जारी
Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की गति थोड़ी धीमी होने से बारिश में कमी आई है पिछले 24 घंटे में अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहा जबकि गढ़वाल मंडल में कहीं कहीं हल्की बारिश रिकार्ड की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज जन्माष्टमी पर्व में मौसम में एक बार फिर बदलाव की संभावना है पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि मैदानी इलाकों में आज और कल मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर कहीं कहीं एक से दो दौर की तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र मुताबिक आगामी 30 अगस्त तक इसी तरह मौसम रहने की संभावना है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 26 अगस्त सोमवार को राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी , चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इन जिलों में कहीं कहीं तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिले सहित अन्य मैदानी इलाकों मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
कल 27 अगस्त का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कल 27 अगस्त को भी पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 अगस्त को भी राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
28 अगस्त को प्रदेश भर में झमाझम बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 28 अगस्त को राज्य के सभी 13 जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सभी 13 जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
29 और 30 अगस्त का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 29 और 30 अगस्त को राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 11 जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मैदानी इलाकों में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
जबकि पिछले दो सप्ताह से तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ था। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल अगले तीन-चार दिन तापमान में कोई खास परिवर्तन के आसार नहीं है।