बड़ी खबर: अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाई, दो क्रेशर सीज। मुकदमा दर्ज

अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाई, दो क्रेशर सीज। मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। उत्तराखंड में अवैध खनन पर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है। अवैध खनन की सूचना पर जिला खनन अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्टोन क्रेशर को सीज कर स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जिला खनन अधिकारी मोहम्मद काजिम ने बताया कि, गुरुवार की देर रात्रि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि लक्सर तहसील क्षेत्र के अवनी और एस.एस. स्टोन क्रशर पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है।

इसके बाद आज शुक्रवार को खनन निरीक्षक मनीष परिहार को साथ लेकर दोनों स्टोन क्रेशर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इन दोनों स्टोन क्रेशर को अनियमिताओं और अवैध खनन के चलते मई के महीने में ही सीज कर दिया गया था, लेकिन नियमों का उलंघन करते हुऐ इन स्टोन क्रेशर की सील तोड़कर अवैध रूप से खनन सामग्री ली जा रही थी, जिसके पुख्ता प्रमाण भी मिले हैं।

इसके बाद लक्सर कोतवाली में इन दोनों स्टोन क्रेशर के संचालकों के नाम मुकदमा दर्ज कराया गया है।