इस क्षेत्र में तीन अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घोषित। पढ़ें….
टिहरी। हाल ही में आई आपदा के कारण, थाती बूढ़ाकेदार क्षेत्र के सभी कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त, और निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, आपदा के प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इसके अलावा, विकासखण्ड भिलंगना के अन्य क्षेत्रों में स्थित सभी कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त, और निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 29 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक अवकाश रहेगा।
प्रशासन ने विद्यार्थियों और उनके परिवारों से अपील की है कि, वे इस अवधि के दौरान सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें।