यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरिद्वार से चलने वाली 18 ट्रेनें पांच अगस्त तक रद्द
हरिद्वार। मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर लखनऊ व रोजा सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन बेलखंड में रोजा रेलवे स्टेशन पर यार्ड में रिमांडलिंग कार्य के लिए कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
रिमांडलिंग कार्य के चलते बनमक्खी से अमृतसर जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई से सात अगस्त अमृतसर से बनमनखी जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस ट्रेन 25 जुलाई से पांच अगस्त ।तक रद रहेगी।
मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर लखनऊ व रोजा सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन बेलखंड में रोजा रेलवे स्टेशन पर यार्ड में रिमांडलिंग कार्य के लिए कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। हालांकि, इनमें से कुछ ट्रेन कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद रद की गई हैं। वहीं, अधिकांश ट्रेनें मेले के दौरान रद रहेंगी। ऐसे में हरिद्वार आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रिमांडलिंग कार्य के चलते बनमक्खी से अमृतसर जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई से सात अगस्त, अमृतसर से बनमनखी जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस ट्रेन 25 जुलाई से पांच अगस्त, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन चार अगस्त,
अमृतसर से दरभंगा जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 25 जुलाई से छह अगस्त, गोरखपुर से अमृतसर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जुलाई से पांच अगस्त, अमृतसर से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस 28 जुलाई से चार अगस्त, सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 26 जुलाई से दो अगस्त,
अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस 24 जुलाई से 31 जुलाई, दरभंगा से जालंधर जाने वाली जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई से तीन अगस्त, जालंधर से दरभंगा जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 28 जुलाई से चार अगस्त, चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 31 जुलाई से चार अगस्त, डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस 29 जुलाई से दो अगस्त,
बनारस से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से चार अगस्त, देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस 24 जुलाई से पांच अगस्त, सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस चार व पांच अगस्त, अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस तीन व चार अगस्त तक रद्द रहेंगी।
वहीं, जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन दो अगस्त को, गुवाहाटी से जम्मू तवी जाने वाली 31 जुलाई को, जम्मू से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस तीन अगस्त को, गोरखपुर से जम्मू तवी जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस चार अगस्त को
सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस 21, 28 जुलाई और चार अगस्त को, अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस, 28, 29 जुलाई और पांच अगस्त को, श्री वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस 24 व 31 जुलाई को रद रहेगी।
कोलकाता से अमृतसर जाने वाली कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन दो व तीन अगस्त को दो घंटे, जम्मू तवी से कोलकाता जाने वाली कोलकाता एक्सप्रेस एक व तीन अगस्त को डेढ़ घंटे, जम्मू तवी से हावड़ा जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस एक व चार अगस्त को डेढ़ घंटे की देरी से चलेंगी।
उधर, कोलकाता से जम्मू तवी जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन को 27 जुलाई को, धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली किसान एक्सप्रेस ट्रेन को चार अगस्त को, बनारस से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन को पांच अगस्त को,
जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन को 31 जुलाई को, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल को रास्ते में 60 मिनट की देरी से नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा।