आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट। रहे सावधान
Weather Update: उत्तराखंड में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। जबकि इनमें से तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ज्यादातर स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के तीन जिलों देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं पर तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों जिसमें नैनीताल, उत्तरकाशी,चमोली, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल जनपदों में 27 जुलाई तक आकाशी बिजली चमकने के साथ तीर्व बारिश के दौर की संभावना बताई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा है की बारिश के दौरान दिन के साथ रात के समय भी सतर्क रहें खासकर संवेदनशील इलाकों में जहां भूस्खलन और चट्टान गिरने का अधिक खतरा है। नदी नालों और गधेरों से दूरी बनाए रखें।