इधर बारिश का अलर्ट, उधर आपदा विभाग के बड़े अधिकारियों ने सौंपा इस्तीफा
देहरादून। राज्य के आपदा तंत्र में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लम्बे समय से DMCC और USDMA से जुड़े दो बड़े अधिकारियों ने तमाम शिकायतों के साथ अपने इस्तीफे दे दिए।
DMMC/USDMA के अधिशासी निदेशक ED डॉ पीयूष रौतेला और Jr Exe (Opns)/ In-charge SEOC DMMC/USDMA राहुल जुगरान ने एकमहीने पहले मुख्य सचिव को इस्तीफे सौंपा था।
एक महीने के नोटिस के बाद दोनों अधिकारी आपदा से जुड़ी आज की बैठक में नहीं आये। रौतेला और जुगरान 2006 से आपदा प्रबंधन न्यूनीकरण केंद्र में संविदा पर तैनात हुए थे। इसके बाद उत्तराखण्ड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी में ट्रांसफर किये गए।
दोनों ही अधिकारियों ने मुख्य सचिव को सम्बोधित अपने इस्तीफे में आपदा विभाग, शासन, सर्विस रूल्स व अन्य मुद्दों पर शिकायत दर्ज की है। जुगरान का कहना है कि, अधिकारियों के रवैये के कारण कई लोग इस यूनिट को छोड़ चुके हैं।