कल से लागू होंगे यह नए नियम। आपकी जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर
Latest Update: हर महीने की शुरुआत में कई ऐसे नियम और अपडेट होते हैं। जिसका असरआम आदमी की जिंदगी पर पड़ता है। ऐसे में जुलाई का महीना शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं।
जिसके चलते पहली तारीख से देश में कई ऐसे बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
ताकि आपको 1 जुलाई से यहां होने वाले जरूरी और महत्वपूर्ण अपडेट के बारे में जरूर पता हो, ताकि आप समय रहते इनके बारे में जान सकें।
पंजाब नेशनल बैंक बंद करेगा ऐसे खाते
अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है तो यहां बैंक उन खातों को बंद करने जा रहा है, जिनमें कई सालों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है, जिसके चलते इन्हें 1 जुलाई 2024 से बंद किया जा सकता है।
बैंक ने कहा है कि पीएनबी खाते में पिछले 3 सालों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है और उनके खाते का बैलेंस जीरो है, इसलिए इन खातों को चालू रखने के लिए 30 जून तक बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी करा लें, वहीं खाते बंद कर दिए जाएंगे।
ट्राई सिम कार्ड की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव कर रहा है, जिसके चलते ट्राई ने यहां मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव करने का फैसला किया है। अब सिम कार्ड चोरी होने या डैमेज होने पर आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
पहले सिम कार्ड चोरी होने या डैमेज होने पर आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था। नए नियम के मुताबिक, इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है और यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा।
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो यहां आपके लिए 1 जुलाई 2024 की तारीख अहम है। पहली तारीख से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़े बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए बिल पेमेंट में दिक्कतें आ सकती हैं।
आपको बता दें कि आरबीआई के नए रेगुलेशन के मुताबिक 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस के जरिए किए जाने चाहिए, जिसके चलते यहां कुछ बैंकों ने अभी तक इस सिस्टम को नहीं अपनाया है।
जिसके चलते अगर आपके पास इन बैंकों या कंपनियों का क्रेडिट कार्ड है तो पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है।
1 जुलाई से लागू हो रहे हैं TRAI के नियम
क्या आप फोन में नेटवर्क न आने से परेशान हैं? किसी से भी बात करें के लिए आपको सही नेटवर्क की सर्विस नहीं मिल पाती है? न इंटरनेट और न ही कॉलिंग सर्विस का आप सही से लाभ उठा पा रहे हैं?
ये भी जानते हैं कि नेटवर्क न मिलने की वजह फोन में कोई कमी नहीं बल्कि सिम कार्ड में ही कोई समस्या है? इसके लिए आप सिम प्रोवाइड करने वाली कंपनी से भी संपर्क कर चुके हैं? अब सिम कार्ड बदलने की सोच रहे हैं?
अगर हां, तो आपके लिए सिम पोर्ट करवाना अब आसान नहीं मुश्किल होने वाला है। दरअसल, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI ने सिम नंबर बदलने को लेकर नए नियमों को जारी किया है जिसे 1 जुलाई 2024 से सभी के लिए लागू भी कर दिया जाएगा।
मोबाइल फोन नंबर को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में बदलवाने के लिए यूजर्स को मुश्किल होगी। TRAI ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी से संबंधित नियम बदल दिए हैं।
TRAI ने इसलिए उठाया कदम
हाल ही में कई ऐसे मामले देखे गए हैं जिसमें लोगों की पर्सनल जानकारी का इस्तेमाल किया गया और उनका सिम पोर्ट किया गया। यहां तक कि आसानी से सिम पोर्ट करने का दावा करने वाली सिम प्रोवाइडर्स एजेंट्स ने भी लोगों के साथ धोखाधड़ी की।
इस पर रोकथाम के लिए TRAI सिम पोर्ट के नए नियम बनाए हैं जिससे यूजर्स की डिटेल्स सुरक्षित रहें।
सिम पोर्ट के नए नियम नए नियमों से पहले यूजर्स के लिए बहुत आसान होता था कि वो एक सिम कार्ड की कंपनी से दूसरी कंपनी की सिम उसी नंबर के साथ ले लेते थे। ऐसे में ज्यादा दिक्कत या अधिक प्रोसेस को नहीं फॉलो करना पड़ता था।
लेकिन अब मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नए नियमों के तहत यूजर्स को असुविधा हो सकती है, लेकिन इस नियम को उनकी सुरक्षा के तहत जारी किया गया है।
SIM Port करवाना अब नहीं है आसान सिम पोर्ट के नए नियम 1 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे। इसके लिए यूजर्स को पहले की तरह आसानी से एक सिम कार्ड से दूसरी कंपनी के सिम कार्ड बदलने का मौका नहीं मिलेगा।
बल्कि पहले एक आवेदन जमा करना जरूरी होगा। इसके बाद यूजर को प्रक्रिया के तहत इंतजार करना होगा। नए नियमों में पहले अपनी पहचान से संबंधित दस्तावेज देने होंगे। साथ ही वेरिफिकेशन प्रक्रिया को अपनाना होगा।
फोन नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP भेजा जाएगा, जो सिम पोर्ट के दौरान यूज किया जाएगा। इसके अलावा नए नियमों में एक यूजर को एक ही आईडी से कई सिम नहीं मिल सकेगी।