बिग ब्रेकिंग: मौसम विभाग ने जारी किया मौसम का नया अपडेट। पढ़ें….

मौसम विभाग ने जारी किया मौसम का नया अपडेट। पढ़ें….

Weather Update: उत्तराखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मैदानी इलाकों में पार 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज भी राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा जिसको लेकर अधिकांश जनपदों में हीटवेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आज का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार 14 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग , पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है जबकि निचले इलाकों में झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

वहीं दूसरी ओर उधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल , पौड़ी, चंपावत, अल्मोड़ा और टिहरी के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी को लेकर हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कुछ मैदानी इलाकों में तापमान 43 डिग्री के पार होने की संभावना है।

प्री मानसून की झमाझम बारिश देगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 25 जून के आसपास मानसून के आने की संभावना है जबकि उससे पहले 16 जून को पहाड़ी राज्यों में वही 17 जून को पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश की संभावना है।

17 जून को आंधी और झमाझम बारिश का येलो अलर्ट

मौसम केंद्र ने 17 जून को राज्य के सभी जनपदों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 17 तारीख को पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज- चमक के साथ झोंकेदार तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की संभावना है।

वही कुछ इलाकों में वर्षा के तीव्र दौर को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 14 जून को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा वहीं राज्य के अधिकांश मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने से हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी।

उन्होंने बताया 15 जून से राज्य के पर्वतीय जनपदों में मौसम में आंशिक तौर पर बदलाव होगा जबकि 16 जून को पहाड़ी इलाकों में बारिश वहीं 17 तारीख को राज्य के सभी जनपदों में अच्छी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया इस बारिश से तापमान में गिरावट आने से फौरी तौर पर गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।