बद्रीनाथ हाईवे पर जोशीमठ के पास जंगलों में लगी भीषण आग। फैला धुएं का गुब्बार, देखें वीडियो….
चमोली। बद्रीनाथ हाईवे जोशीमठ के पास जंगलों में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है आग लगने के कारण बद्रीनाथ / हेमकुंड साहिब की यात्रा को फ़िलहाल कुछ देर तक रोकना पड़ा है।
देखें वीडियो:-
उत्तराखंड के जंगलों में आग फिर अपना तांडव दिखाने लगी है। रविवार को जोशीमठ में सेलंग गांव के जंगल में भड़की आग बदरीनाथ हाईवे तक पहुंच गई। जिससे चारों ओर धुआं फैल गया। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के 40 कर्मचारी आग को बुझाने में जुटे हैं।
हाईवे पर धुए के ग़ुबार से यात्रियों की आने जाने वाले वाहन को भारी दिक़्क़त हो रही है साथ आग के कारण ऊपरी क्षेत्र से पत्थर गिरने का सिलसिला भी जारी है। जिस कारण कुछ देर के लिए यहां ट्रैफिक को रोकना पड़ा है । मौके पर फायर बिर्गेड की टीमें और वन विभाग की टीम आग को काबू करने में जुटी हैं।