करनी सेना संगठन की दबंगई। रैली में न पहुंचने पर करवाई छात्रों की पिटाई, देखें वीडियो….
- तुलास यूनिवर्सिटी धुलकोट के तीन छात्रों की रैली में न पहुंचने पर पिटाई
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
विकासनगर। विधानसभा सहसपुर के झाझरा में तुलास इंस्टीटूट के छात्रों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया।
लेकिन करनी सेना के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाए कि, पुलिस ने उनको अपशब्द कहे, जिनकी उन्होंने ऑडियो भी वायरल की।
देखें वीडियो:-
वहीं पुलिस का कहना है कि, उस ऑडियो में ऐसा कुछ भी नहीं जिससे किसी को ठेस पहुंच सके.
वही करणी सेना के पदाधिकारी द्वारा एक वीडियो बनाकर भेजा गया, जिसमें उनके प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह को पुलिस द्वारा धमकी दी गई। करणी सेना का कहना है कि, हम चुप नहीं बैठेंगे, हम एक आंदोलन करेंगे, नहीं तो चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही हो।
वहीं इस मामले में चौकी इंचार्ज का कहना है कि, तुलास के पास हुई मारपीट में छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा था जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया, उसके बाद दोनों पक्षों को सुना।
वहीं छात्रों का कहना है कि, वे विगत 10 मई रात्रि 8 बजे हिमगिरी यूनिवर्सिटी की तरफ जा रहे थे, तभी अभिषेक यादव, ऋषभ हिमांशु, रोहित के द्वारा हम दोनों को रोक कर हमारे साथ यह कहते हुए गली गलौच और मारपीट शुरू कर दी कि तुम दोनों शक्ति भैया की करणी सेना में हो, उनकी रैली में क्यों नहीं आए।
इन लड़कों ने मुझे और मेरे दोस्त सुशांत की बेल्ट से पिटाई कर दी। साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग करके अन्य छात्रों को संदेश दिया कि, जो रैली में नहीं आएगा, उसका यहीं अंजाम होगा, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों की क्रॉस एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।