हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर। 142 रोगियों ने लिया परामर्श
- निःशुल्क दवाईयों के साथ ही ब्लड शुगर, हिमाग्लोबिन की जांचें भी फ्री हुई
ऋषिकेश। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से श्यामपुर बारात घऱ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 142 रोगियों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। रोगियों को निशुल्क दवाईयां प्रदान की गई। इसके साथ ही जरूरी स्वास्थ्य जांचें भी निशुल्क ही की गई।
बुधवार को हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से श्यामपुर बारात घर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सभी का अधिकार है।
रोगियों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य दी जा सके, इस उद्देश्य से विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। RHTC इंचार्ज डॉ.अभय श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में करीब 142 मरीजों ने मुफ्त शिविर में परामर्श को पहुंचे। इसमें करीब 80 महिलाएं व 62 पुरुष शामिल हैं।
विभाग के चिकित्सकों की ओर से उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। डॉ.दीपशिखा चौधरी ने बताया कि शिविर में आए सभी रोगियों को निशुल्क दवाईंयां वितरित की गई। शुगर, हिमाग्लोबिन सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें भी निशुल्क किए गए।
इस दौरान डॉ.नेहा शर्मा, डॉ.चिराग जोशी, डॉ.अर्चिता यादव, अर्पणा गुप्ता, अर्यान मिश्रा, अर्याविंद बेनीवाल, आशीष भाटी सहित एमएससी के छात्र-छात्राओं शैलेंद्र सिंह, आदर्श, लैब टेक्निशियन प्रदीप, फर्माशिस्ट हरिओम आदि ने सहयोग दिया।