UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा से संबंधित जारी की नई अपडेट। पढ़ें….
UKPSC Latest Update: विज्ञापन संख्या: A-1/JE (DR)/E-4/2023-24 दिनांक 14 अक्टूबर, 2023 द्वारा ‘उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2023’ के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियन्ता के पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु लिखित प्रकृति (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा के परिणाम के आधार पर अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों से विज्ञप्ति संख्या : 894 दिनांक 23.02.2024 द्वारा प्रश्नगत पदों / विभागों की ऑनलाइन वरीयता भरने के साथ ही समस्त चैक लिस्ट, शैक्षणिक, आरक्षण, अधिमानी अर्हता संबंधी अभिलेखों सहित दिनांक 29 फरवरी, 2024 से 14 मार्च, 2024 तक परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में सम्पन्न अभिलेख सत्यापन में सम्मिलित होने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त के अनुक्रम में निम्नवत् अभ्यर्थियों से उनके नाम के सम्मुख अंकित अभिलेख / प्रमाण-पत्र वांछित हैः-
अतः प्रश्नगत पदों के सापेक्ष अर्ह घोषित अभ्यर्थी उनके नाम के सम्मुख अंकित अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियाँ दिनांक 10 मई, 2024 (सांय 06:00 बजे) तक डाक अथवा अन्य किसी भी माध्यम से (कार्य दिवस-सोमवार से शुक्रवार) सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार-249404 के कार्यालय में अथवा डाक अनुभाग के काउन्टर पर जमा करा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपने अभिलेख / प्रमाण-पत्र अनुभाग की ई-मेल आई०डी० [email protected] पर उक्त निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सकते है। उक्त अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त अभिलेखों / प्रत्यावेदनों पर आयोग द्वारा विचार नही किया जायेगा।