उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी DM को दिए यह निर्देश। पढ़ें….
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं।
अगले 7 दिनों तक वार्डवार सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत मैं शिविर लगा ने और 3 दिनों तक घर घर जाकर मतदाता सूची में छूटे हुए नाम शामिल होंगे और त्रुटि को सुधार किया जायेगा।
जिसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जायेगा। ये सारा काम 15 दिनों मैं निपटा कर राज्य निर्वाचन आयोग को इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी स्तर पर भेजी जाएगी।
इसके लिए अगर कोई बीएलओ या सुपरवाइजर लापरवाही करेगा तो उसके विरुद्ध चुनाव आयोग के नियमानुसार कार्यवाही अमल मैं लायी जाएगी.
सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और आम जनता जागरूक बने और इसमें सहभागिता करें।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०), देहरादून महोदया द्वारा दिनांक 29.04.2024 द्वारा उक्त के सम्बन्ध में संगणक से बूथ चार डोर टू डोर सर्वेक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अतः उक्त के क्रम में समस्त संगणक व पर्यवेक्षक को निर्देशित किया जाता है कि 03 दिन के अन्दर घर-घर जाकर छूटे हुये अर्ह मतदाताओं की सूची निम्न प्रारूप पर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिससे अग्रेत्तर कार्यवाही अमल में लायी जा सके। यदी आप द्वारा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो आपके विरूद्ध निर्वाचन विधि के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।