SRHU जौलीग्रांट के स्टूडेंट्स को मिलेगा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड का सपोर्ट

SRHU जौलीग्रांट के स्टूडेंट्स को मिलेगा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड का सपोर्ट

  • स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट व इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (IAU) के बीच MOU
  • विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिलेगा इसका फायदा, मिलेगी इंडस्ट्री ट्रेनिंग व करियर ग्रोथ

डोईवाला। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) जौलीग्रांट के छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री ट्रेनिंग और करियर ग्रोथ में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (IAU) का सहयोग मिलेगा। दोनों संस्थानों के बीच एक विशेष एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना के दिशा-निर्देशन में कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल की मौजूदगी में कुलसचिव डॉ.मुकेश बिजल्वाण और इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (IAU) के अध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं प्रदेश महासचिव अनिल गोयल ने MOU पर हस्ताक्षर किए।

इस बैठक के दौरान, SRHU के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल और इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (IAU) के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने इस पहल की महत्वपूर्णता पर प्रकाश डाला।

कुलपति डॉ. राजेन्द्र डोभाल ने कहा कि, उद्योगों के साथ इस प्रकार की सहभागिता युवाओं के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की स्थापना के लिए शानदार अवसर प्रदान करेगी। यह समझौता छात्रों में उद्यमिता कौशल के सृजन एवं विकास पर भी केंद्रित होगा।

इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (IAU) के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि आईएयू सदैव SRHU में अध्ययरत युवाओं के सहयोग के लिए तत्पर है। सक्रिय रूप से इस सहभागिता में अपना योगदान देगा।

विश्वविद्यालय के महानिदेशक (अकादमिक विकास) डॉ.विजेंद्र चौहान ने कहा कि इस पहल से संस्थान के सभी छात्रों और शिक्षकों को उद्योग और शैक्षणिक जगत के बीच की दूरी को कम करने के अवसर मिलेंगे।

डॉ.चौहान ने कहा कि छात्रों को उनके पाठ्यक्रम की शुरुआत से ही उद्योग जगत के परस्पर संपर्क में लाने के लिए औद्योगिक भ्रमण, अतिथि व्याख्यान, इंटर्नशिप, और सफल उद्यमियों के द्वारा मार्गदर्शन का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम का समन्वय डॉ.अपूर्व त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की शोध निदेशक डॉ बिंदु डे सहित विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य डॉ संचिता पुगाजंडी, डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ.संजय गुप्ता, डॉ.अजय दुबे, डॉ.गणेश एवं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (IAU) से प्रदेश महासचिव अनिल गोयल, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, एससी मित्तल, लोकेश मखीजा, संजीव कुमार शर्मा एवं एससी चंदोला मौजूद रहे।

SRHU जौलीग्राांट के स्टूडेंट्स को ऐसे मिलेगा लाभ

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.अपूर्व त्रिवेदी ने बताया की इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (IAU) उत्तराखंड में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का सबसे बड़ा कंसोर्टियम है। इससे उत्तराखंड में संचालित छोटे एवं बड़े कई उद्योग जुड़े हुए हैं।

IAU राज्य मैं औद्योगिक नीति निर्धारण मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस करार के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी IAU से जुड़ी विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में उच्च ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों के कौशल का लाभ भी उद्योग जगत उठा सकेगा।

SRHU से जुड़े हैं देश-दुनिया के कई नामी प्रतिष्ठित संस्थान

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के साथ देश-दुनिया के नाम प्रतिष्ठित शैक्षणिक व व्यवसायिक संस्थान जुड़े हैं। हाल ही में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ एमओयू हुआ।

इसके अतिरिक्त बिजनेस कॉलेज (IBC) डेनमार्क, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुडक़ी, ग्लोबल हेल्थ एलायंस (GHA) यूनाइडेट किंगडम, लौरिया फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ एपलाइड साइंसेज, जर्मनी की रॉसटॉक यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड सरकार के अधीन उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक), हिमाचल प्रदेश पालमपुर में स्थित सीएसआईएर- इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी, इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD) सहित कौशल विकास के क्षेत्र में काम कर रहे लर्न-इट जैसी नामी संस्थान भी शामिल हैं।