इस वरिष्ठ IAS अधिकारी की बनाई Fake फेसबुक ID
देहरादून। वरिष्ठ IAS ऑफिसर और सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे भी साइबर ठगो के निशाने पर आ गए है। साइबर ठग ने विनय शंकर पांडे की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है और रिक्वेस्ट भेजने का काम भी लोगों को शुरू कर दिया है।
फेसबुक आईडी को देखकर साफ पता लग रहा है कि यह फेसबुक आईडी पूरी तरह फर्जी है। फर्जी फेसबुक आईडी में उनकी फोटो का भी इस्तेमाल किया गया है। सूत्रों की माने तो मामले में पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।
वहीं लोगों से भी सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे ने अपील की है कि, कृपया फर्जी फेसबुक आईडी से सावधान रहे और साइबर ठगो के दिखावे में आने से बचे।
आपको बताते चलें कि, सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे सचिव उद्योग के साथ-साथ आयुक्त गढ़वाल के पद पर भी तैनात हैं।