उत्तरकाशी। तहसील मोरी के अंतर्गत नैटवाड़ कस्बे में देर रात को आग लगने से दो मकान जलकर खाक हो गये। जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार मोरी द्वारा अवगत कराया।
 
  नेटवाड में आग लगने की सूचना मिली थी, उक्त आग को फायर सर्विस मोरी द्वारा काबू किया गया है। जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि, उक्त गांव में दो कच्चे मकान थे वह जल गए हैं, जो पूरी तरह खाक हो गये हैं।
नेटवाड में आग लगने की सूचना मिली थी, उक्त आग को फायर सर्विस मोरी द्वारा काबू किया गया है। जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि, उक्त गांव में दो कच्चे मकान थे वह जल गए हैं, जो पूरी तरह खाक हो गये हैं।


 
                     
                    