UKSSSC की इस लिखित परीक्षा में 51.87 प्रतिशत अभ्यर्थी ही रहे उपस्थित
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या-54/उ०अ० से०५०आ०/2024, दिनांक 19 जनवरी, 2024 के क्रम में আহ, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष तथा सदस्यों के रिक्त पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 06 अप्रैल, 2024 को प्रथम पाली प्रातः 1000 बजे से मध्यान् 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक देहरादून में 01 परीक्षा केन्द्र में आयोजित की गयी।
उक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए दोनों पाली में 431 अभ्यर्थी नामांकित दे जिनमें से दोनों पालियों में 208 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार दोनों पालियों लगभग 51.87 प्रतिशत अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए।
उक्त लिखित परीक्षा को पारदर्शिता एवं शुचिता से संपादित कराए जाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा फिरिकांग की गयी तथा लिखित परीक्षा में सम्मिलित सभी अभार्थियों की बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गयी। आयोग द्वारा उमा परीक्षा केन्द्र में जैमर की व्यवस्था की गयी थी।
प्रेस विज्ञप्ति जारी किये जाने तक इस परीक्षा में किसी भी अप्रिय घटना वा गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुयी। जनपद देहरादून के केन्द्र अधीक्षक जिला पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, सेवा दाताओं तथा आयोग प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करता है।