Job Update: अल्मोड़ा के इस स्कूल में निकली शिक्षक के पदों पर भर्ती। ऐसे करें आवेदन

अल्मोड़ा के इस स्कूल में निकली शिक्षक के पदों पर भर्ती। ऐसे करें आवेदन

Latest Job Update: अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर स्थित द बोधी ट्री स्कूल अपने स्कूल के लिए टीचर्स की भर्ती कर रहा है। ​स्कूल के प्रधानाचार्य सौरभ पाण्डे ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्कूल को कक्षा 8 तक की कक्षाओं के लिए बीएड पास अंग्रेजी विषय के टीचर की तलाश है। इसके साथ ही एक म्यूजिक/डांस टीचर की भी भर्ती होनी है।

अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते है तो अपना बॉयोडाटा thebodhitreeschool@gmail.com पर मेल कर दे या फिर मोबाइल नंबर 8193066632, 9643848190 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।