जनधन योजना के बदले नियम। पढ़ें
केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए कुछ ना कुछ योजनाएं लेकर आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना 2017 में शुरू की थी। इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों को बैंक खाते उपलब्ध कराए जाने थे। इस योजना के तहत 2017 में जीरो बैलेंस खाते खोले गए थे।
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत न सिर्फ जीरो बैलेंस खाते खोले जाते है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाएंगे तो आपको दो लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है।
इतना ही नहीं बल्कि आपको 30 हजार तक का लाईफ कवर भी दिया जाता है। वही आपको जमा राशि पर ब्याज भी दिया जाता है। इसके साथ ही योजना में 10000 की ओवर ड्राफ्ट सुविधा भी दी जाती है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है। इस योजना को विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए शुरू किया गया है।
इस खाते के लिए सरकार ने कोई सीमा भी तय नही की है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में जाकर खाता खुलवा सकतें हैं।