बाघ के हमले में महिला की मौत
उत्तराखंड के खटीमा उपवन प्रभाग की सुरई रेंज के सीमांत क्षेत्र में स्थित सतपुड़ा गांव से लगे जंगल में शौच के लिए गई महिला को बाघ ने बनाया अपना शिकार।
घटना सुबह लगभग 6:30 बजे की है जब सतपुड़ा ग्राम निवासी महिला सुभावती देवी शौच के लिए घर से बाहर सीमांत जंगली क्षेत्र में गई थी।
तराई पूर्वी उप वन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तड़के सुबह हमें सूचना मिली कि सुरई रेंज के अंतर्गत आने वाले सतपुड़ा ग्राम में बाघ के द्वारा एक महिला को अपना शिकार बनाया गया है, जिस पर हमारे द्वारा तुरंत वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना किया गया।
जहां काफी संघर्ष के बाद महिला के शव को बरामद कर लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों को भी जंगली क्षेत्र में अकेले न जाने एवं जाते समय सतर्कता बरतने हेतु कहा गया है।