अपराध: बाल विवाह पर AHTU की बड़ी कार्यवाही। दूल्हा समेत 06 को भेजा जेल

बाल विवाह पर AHTU की बड़ी कार्यवाही। दूल्हा समेत 06 को भेजा जेल

हल्द्वानी में बाल विवाह का मामला उस वक्त सामने आया जब मानव तस्करी की शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHTU) की टीम एक घर में छापा मारने पहुंची तो वहां मामला बाल विवाह का निकला। पता चला एक किशोरी की शादी उसकी मां ने हाथरस यूपी के युवक से करा दी है।

जांच पड़ताल के बाद AHTU की टीम ने छह लोगों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ बाल अधिनियम के तहत रिपोर्ट भी दर्ज की है। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे AHTU टीम पीलीकोठी स्थित जयंतीपुरम के एक घर में पहुंची। यहां एक बंद कमरे में पार्टी चल रही थी।
पूछताछ में पता चला हल्द्वानी की एक महिला ने अपनी 16 वर्षीय बेटी की शादी हाथरस यूपी निवासी अतुल शर्मा (30) से करा दी। किशोरी आठवीं की छात्रा है।
टीम ने मकान मालिक, किशोरी की मां, बिचौलिया पर बाल अधिनियम में केस दर्ज कर यूपी के हाथरस निवासी दूल्हा अतुल, उसके परिजन सचिन कुमार व पुरोहित को नामजद किया।
AHTU प्रभारी एसआई दीपा जोशी ने बताया कि, शादी को शू्न्य कर किशोरी को नारी निकेतन और बाकी आरोपियों को जेल भेज दिया है।