यहाँ हाईवे पर अचानक आ धमका हाथी। राहगीरों ने भाग कर बचाई जान
उत्तराखंड के कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा से कोटद्वार के बीच लालपुल के पास शुक्रवार शाम अचानक हाथी आ धमका। इससे वहां राहगीहों में अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कि हाथी ने किसी भी राहगीर पर हमला नहीं किया। वहीं हाथी को देख राहगीरों ने वाहन रास्ते में ही रोक दिए। जिससे हाईवे पर दोनों ओर जाम लग गया। वहीं, राहगीरों ने हाथी की वीडियो भी बनाई।
कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर जब बड़ा टस्कर आ धमका तो वहां से गुजर रही एक कार में सवार महिला खौफ़ के मारे अपने बच्चे को कार में ही छोड़ आए, बाद में अन्य लोगों द्वारा बच्चे को कार से निकाल कर लाया गया। गनीमत रही इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
बताते चलें इन दिनों दुगड्डा से कोटद्वार के बीच लगातार हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। वनकर्मियों का कहना है कि हाथी दिखने पर घबराएं नहीं तुरंत वाहन को रोक दें। इस रूट पर आवाजाही संभलकर करने की जरूरत है।