माउन्ट रुद्रगैरा से लौटे पर्वतारोही दल का हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट- गिरीश चन्दोला
थराली। प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्धकला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम द्वारा माउन्ट रुद्रगौरा पर्वता पर्वतारोहण से लौटे अभियान दल का भव्य स्वागत ग्वालदम पहुँचने पर किया।
इस वर्ष सितंबर में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री मे स्थित पर्वत माउन्ट रुद्रगौरा पर 29 सदस्यीय पर्वतारोही दल आरोहण के साथ साथ उच्च हिमालयी क्षेत्र मे पर्वतारोहण का अभ्यास करने गया था, जिसमे 8 पर्वतारोही सुबोध कुमार चंदोला एफओ (MTG) लीडर, मुख्य आरक्षी कैलाश चंद्र जोशी, मुख्य आरक्षी दिलबर सिंह, आरक्षी प्रदीप सिंह, आरक्षी प्रबल प्रताप सिंह, आरक्षी अरविन्द कुमार घागरे, आरक्षी इंद्र सिंह, माउन्ट रुद्रगौरा की चोटी को फतह कर वापस प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम लौटे।
इन पर्वतारोहियो के लौटने पर ssb परिसर मे स्वागत कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमे अमित कुमार महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय रानीखेत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की मुख्य अतिथि द्वारा पर्वतारोही दल को शुभकामनाये दी गयी ओर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
वहीं ssb ग्वालदम के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करने के साथ ही माउन्ट रुद्रगौरा पर्वत को फतह कर लौटे दल को शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम का संचालन आमोद उप कमांडेंट द्वारा किया गया।
वहीं कार्यक्रम मे डा राजकुमार शर्मा सीएमओ ,सुनील कुमार द्वितीय कमान अधिकारी,अमित कुमार सोनकर उप कमांडेंट,सुमित भारद्वाज सहायक कमांडेंट एवं अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी और प्रशिक्षु मौजूद रहे