बिग ब्रेकिंग: वन विभाग में 309 कर्मचारी फिर बहाल। आदेश निरस्त

वन विभाग में 309 कर्मचारी फिर बहाल। आदेश निरस्त

उत्तराखंड वन विकास निगम के एम डी ने रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले 309 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था।

नौकरी से निकाले गए सभी कर्मचारी संविदा कर्मी थे जिन्हें आउटसोर्सिंग के जरिए संविदा पर रखा गया था और उसके बाद जब मामले ने तूल पकड़ा और सीएम की ओर से हस्तक्षेप हुआ तब कहीं जाकर 309 आउटसोर्स कर्मचारी को हटाने का आदेश निरस्त किया गया।

इन्हें वीएन विकास निगम के एमडी (के राव) ने अपने रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले आदेश जारी कर नौकरी से हटा दिया था। अब छुट्टी वाले दिन ही वन निगम ने अपना पिछल आदेश निरस्त करते हुए एक आदेश जारी कर इन सभी कर्मचारियों को नौकरी पर वापस रख लिया है।

बड़ी बात है कि ऐसे कर्मचारियों को वापस रखा गया है जिन्हें पहले आदेश जारी कर नौकरी से हटा दिया गया था. यह सभी कर्मचारी संविदा कर्मी है और वन निगम के अलग-अलग क्षेत्र में तैनात हैं।

वन निगम के द्वारा इन सभी 309 संविदा कर्मियों को वापस नौकरी पर रखा गया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इन संविदा कर्मियों को पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं दी जा रही थी