बारिश ने मचाई तबाही, एक दर्जन से अधिक घर नदी में बहे। देखें….
उत्तराखंड में बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक अनेको तस्वीरें सामने आ रही है। जहां एक तरफ भूस्खलन की खबरों ने दिल दहला कर रख दिया है, तो वहीं भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। बीते 24 घंटे में लगातार बारिश के चलते जनपद पौड़ी कें कोटद्वार में भारी तबाही हुईं हैं।
देखें वीडियो:-
रविवार रात को हुईं भारी बारिश सें उफ़नाई खोह नदी नें एक बार फिर सें गाड़ीघाट और काशीरामपुर तल्ला इलाके में भारी तबाही मचाई है, यहां खोह नदी एक दर्जन घरों को अपने साथ बहा लें गई, इतना ही काशीरामपुर तल्ला में खोह नदी नें कुष्ठ आश्रम को भी तबाह कर दिया है।
जबकि इससे लगी मद्रासी लोगों की आधा दर्जन झोपडियों को भी खोह नदी अपने साथ बहा लें गई. खोह नदी द्वारा मचाई गईं तबाही कें बाद सैकड़ो लोग बेघर हों गए हो जिन्हें राहत शिविरों में ठहराया गया है।
सूचना मिलने पर शासन प्रशासन की टीमें मौक़े पर पहुंची
खोह नदी द्वारा काशीरामपुर तल्ला, गाड़ीघाट, लालपानी और सनेह में मचाई गई तबाही की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक ऋतु भूषण खंडूडी, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी नें भी मौक़े पर पहुंच कर खोह नदी सें हुए नुकसान का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद कें निर्देश दिए।
उधर दूसरी ओर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार नें जानकारी देतें हुए बताया कि खोह नदी सें हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जबकि प्रभावितों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा हैं। उधर दूसरी ओर खोह नदी कें उफान को देखते हुए नदी किनारे रह रहें कुछ लोग अपने परिवार सहित किराए कें मकानो में चलें गए हैँ.
सनेह पुलिस चौकी भी खोह नदी में समाने कें कागार पर
खोह नदी कें रौद्र रूप सें पूरे कोटद्वार शहर में दहशत का माहौल हैँ.रविवार रात को भारी बारिश कें बाद उफ़नाई खोह नदी कें आगे जों आया उसे वह तिनको की तरह बहा लें गई।
सनेह स्थित पुलिस चौकी को भी बहा लें जानें पर खोह नदी आमादा है। उफ़नाई खोह नदी पुलिस चौकी की दिवार को अपने साथ बहा लें गई,जिससे अब पूरी चौकी को खतरा पैदा हों गया है।
एडिशनल एसपी शेखर चंद्र सुयाल नें जानकारी देतें हुए बताया कि, सनेह पुलिस चौकी को सुरक्षा कें चलते इसको फिलहाल कें लिए वन विभाग की चौकी में शिफ्ट किया गया हैँ और मौसम साफ होंने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी