एक्सक्लूसिव: कुमाऊं के इन जिलों में बढ़ता अपराध। पढ़ें विस्तार से पूरी रिपोर्ट….

कुमाऊं के इन जिलों में बढ़ता अपराध। पढ़ें विस्तार से पूरी रिपोर्ट….

रिपोर्ट- गुडडू सिंह ठठोला

ये आंकड़े आई.जी. की समीक्षा बैठक में एक जनवरी 2023 से एक जुलाई 2023 तक लिए गए हैं। पहाड़ों में बढ़ता नशा और बच्चे गायब होने की रफ्तार भी कम नहीं है।

  1. उधम सिंह नगर जिले में 313.96 ग्राम स्मैक, 1.350ग्राम चरस, 58.400ग्राम गांजा, 519 नशीले इंजेक्शन, 11534 नशीले कैप्स्यूल, ₹22,08,500/= की नकली करेंसी आदि पकड़ी गई।
  2. नैनीताल जिले में एक किलो 286 ग्राम स्मैक, तीन किलो 980ग्राम चरस, 80 गुमशुदा बच्चे, एक तेंदुए की खाल, 776ग्राम यारसा गम्बू आदि बरामद।
  3. अल्मोड़ा जिले में 226.9ग्राम स्मैक, दो किलो 717 ग्राम चरस, दो किलो तीन ग्राम अफीम, एक तेंदुए की खाल, 21 गुमशुदा बच्चे आदि पकड़े।
  4. बागेश्वर जिले में 23.54ग्राम स्मैक, चार किलो छह ग्राम चरस और दस गुमशुदा बच्चे बरामद किए गए।
  5. पिथौरागढ़ जिले में 106.22ग्राम स्मैक, छह किलो 578ग्राम चरस, 23 गुमशुदा बच्चे और 41 हजार सात सौ नब्बे जुएं में पकड़े रुपये और
  6. चंपावत जिले में 266.90ग्राम स्मैक, सात किलो 418ग्राम चरस, पांच लाख पांच हजार सट्टे और जुएं से पकड़े रुपये आदि बरामद किए गए।