UKPSC ने जारी की सहायक कुलसचिव के साक्षात्कार परीक्षा की तिथि। विज्ञप्ति जारी
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक कुलसचिव के साक्षात्कार परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। UKPSC द्वारा जारी विज्ञप्ति में लिखा है कि,एतद्वारा सूचित किया जाता है कि, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या-4/3/6. R. 2022. दिनांक 08 जुलाई 2022 सहायक कुलसचिव परीक्षा – 2022 के क्रम में सहायक कुलसचिव के 16 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु मुख्य / लिखित परीक्षा में सफल घोषित एवं दिनांक 07.07.2023 को अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध गये के आधार पर आयोग द्वारा किये गये की साक्षात्कार परीक्षा दिनांक 25 जुलाई, 2003 को उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग हरिद्वार में अनुक्रमांकवार निम्न निर्धारित की गयी है।
साक्षात्कार तिथि दिनांक 25 जुलाई 2023 (मंगलवार)
पदनाम सहायक कुलसचिव (उच्च शिक्षा विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग)
महत्वपूर्ण निर्देश
1. साक्षात्कार हेतु अर्ह अभ्यर्थी उपरोक्त साक्षात्कार कार्यक्रमानुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर 02 फोटो एवं एक फोटोयुक्त आईडी के साथ आयोग कार्यालय में प्रस्तुत होना सुनिश्चित करें।
2. साक्षात्कार परीक्षा हेतु साक्षात्कार परीक्षा शुल्क (अनारक्षित वर्ग हेतु – 80 रूपये एवं आरक्षित वर्ग हेतु – 30रूपये) साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि को आयोग कार्यालय में जमा कराया जायेगा।
3. अभ्यर्थी साक्षात्कार तिथि को समस्त शैक्षिक अर्हता / अधिमानी अर्हता / आरक्षण / विभागीय अनापत्ति प्रमाण-पत्र आदि प्रमाण-पत्र मूल रूप में आयोग में प्रस्तुत करेंगे।
4. साक्षात्कार हेतु अर्ह अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा साक्षात्कार ज्ञाप प्रेषित नहीं किया जायेगा।
5. साक्षात्कार हेतु अर्ह अभ्यर्थी अनुक्रमांकवार, निर्धारित तिथि को प्रथम सत्र हेतु पूर्वाह्न 09:00 बजे से एवं द्वितीय सत्र हेतु मध्याहन 12:30 बजे से आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
6. विज्ञापन की शर्तों को पूर्ण न करने वाले अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन किसी भी स्तर पर आयोग द्वारा निरस्त किया जा सकता है।
7. आयोग परिसर में मोबाइल फोन, कैमरा तथा अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण लाना निषिद्ध है।
देखें विज्ञप्ति:-