UKSSSC ने की इस भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी। ऐसे करें चेक
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पद नाम छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह डॉस्टल इन्चार्ज, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम वाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सवीक्षक, सुपरवाईजर (केवल महिलाओं के लिए) (पद कोड-122, 187. 190, 296 485, 513, 520, 526, 550, 599 604 641/29/2020) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 09 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई।
सूच्य है कि उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर पद कोड-122, 187, 190 290 485, 513. 520. 525,550, 500, 004641/29/2020) की प्रथम उत्तर कुंजी जारी करते हुए अभ्यर्थियों से दिनांक 14 जुलाई, 20023 तक उत्तर कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों/ उत्तरों के सम्बन्ध में ऑनलाईन आपत्तियों प्राप्त की गई।
उक्तानुसार अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों के द्वारा निराकरण करने के उपरान्त संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) के आधार पर मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में कुल रिक्त (उर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार विज्ञापित पदो के सापेक्ष 02 गुना अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची एवं संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।
अतः उपरोक्त के दृष्टिगत पद कोड- 122, 187, 190 296 485, 513, 520,526, 550,589, 504 641/20/2020) की अभिलेख सत्यापन हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अम्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पद कोड-122, 187, 190 290 485, 513, 522, 526, 550, 509,604, 641/29/2020 में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन एवं टंकण परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि स्थान व समय की जानकारी शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेंगी।
देखें विज्ञप्ति:-