बिग ब्रेकिंग: UKSSSC ने इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी। ऐसे करें डाउनलोड

UKSSSC ने इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी। ऐसे करें डाउनलोड

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 9 जुलाई को होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (Admit Card) आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस संबंध में आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार 09 जुलाई 2023 को प्रातः 11.00 बजे से 01.00 बजे अपरान्ह तक पद नाम छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह डॉस्टल इन्चार्ज, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एण्ट्री ऑरेटर, संवीक्षक, सुपरवाईजर (केवल महिलाओं के लिए) परीक्षार्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई है।

आयोग द्वारा 9 जुलाई को प्रदेश के 12 जनपदों के 442 परीक्षा केन्द्रों में कुल 146371 परीक्षार्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जा रही है।

आयोग द्वारा परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के आधार पर अभ्यर्थियों को यथा सम्भव उनके निकटवर्ती जनपद के परीक्षा केन्द्र आंवटित किये गये हैं। उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र दिनांक 03-07-2023 से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

मुख्य बिंदु :-

1. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से अपने आवेदन पत्र के अनुसार नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि व मोबाईल नम्बर दर्ज कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं।

2. अभ्यर्थी समयान्तर्गत अपना प्रवेश पत्र प्रिंट कर लें व उसमें उल्लिखित निर्देशों का अनुपालन करें तथा निर्धारित समय तक अपने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति दर्ज करें।

3. अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में अपनी रंगीन पासपोर्ट साईज की दो फोटो, आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त पहचान पत्र (जो मूल में होगा) एवं स्वयं का केवल काला बॉल प्वाइंट पेन परीक्षा हेतु साथ लाना आवश्यक है।

अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष के अंदर उपरोक्त सामग्री के अतिरिक्त सभी अन्य सामग्री यथा पेन्सिल, रबर, सफेदा या ब्लेड, कैलकुलेटर लॉग-टेबल, सेलुलर व मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या कोई भी पाठ्य सामग्री (विषय-वस्तु) आदि परीक्षा कक्ष के अंदर ले जाना पूर्णतया वर्जित है।

यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास इस प्रकार की सामग्री पायी जाती है, तो वह सामान जब्त कर लिया जायेगा तथा उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा।

4. आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का पेन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। अभ्यर्थी ओ०एम०आर० शीट पर उत्तर देने के लिये अपने साथ लाये गये केवल काले बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करेंगे, अन्य किसी भी प्रकार के पेन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है।

5. अभ्यर्थी को बिना पहचान पत्र के परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

6. परीक्षा कक्ष में विवाहित महिला अभ्यर्थी के अति आवश्यक धार्मिक आभूषणों के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का आभूषण पूर्णतः वर्जित है।

7. परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी की उपस्थिति हेतु निर्धारित समय प्रातः 9:30 AM है। किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में 10.30 AM बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, परीक्षा केन्द्र में देरी से पहुँचने की स्थिति में अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा।