UKPSC ने किया इस परीक्षा का रिजल्ट जारी। ऐसे करें चेक
देहरादून। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा–2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जारी कर दिया है।
जानकारी है कि, परीक्षा में 628 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बता दें चयनित अभ्यार्थियों की साक्षात्कार परीक्षा जुलाई के अंतिम हफ्ते से शुरू होगी।
आयोग के सचिव जीएस रावत का कहना है कि, 28 अगस्त 2022 को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा–2021 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा में 628 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग द्वारा वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इसके साथ ही मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी की साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह से किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
जिसकी सूचना वेबसाइट पर अलग से जारी कर दी गई जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स से संबंधित सूचना आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी।