UKPSC ने पुलिस कांस्टेबल और फायरमैन भर्ती परीक्षा परिणाम किया जारी। ऐसे करें चेक….
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस आरक्षी/आरक्षी पी.ए.सी./आई.आर. बी. (पुरूष)/फायरमैन (अग्निशामक) (पुरुष/महिला) परीक्षा -2021 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1520 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए आयोग ने अभ्यर्थियों की अंतिम कटऑफ, अंतिम उत्तर कुंजी और परीक्षावार अंक अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। एक अभ्यर्थी का मामला उच्च न्यायालय में लंबित होने के चलते एक पद का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या- 42/उ० अ० से०च०आ०/2021 दिनांक 28 दिसम्बर 2021 के क्रम में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया था।
तत्पश्चात सफल अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा आयोजित की गयी। शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता के आधार पर दिनांक 09.02.2023, दिनांक 10.03.2023, दिनांक 28.03.2023 एवं दिनांक 25.04.2023 को अभिलेख सत्यापन सूची निर्गत की गयी।
उपरोक्त सूचियों के अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा पदों हेतु प्रदान की गयी वरीयता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम में जिस पद के सापेक्ष अभ्यर्थी सफल हुआ है, उसको दृष्टिगत रखते हुए प्रवीणता के आधार पर श्रेष्ठताक्रम में चयन परिणाम दिनांक 21 मई 2023 को घोषित किया गया है।
अभ्यर्थियों के सूचनार्थ चयन परिणाम, कट ऑफ मार्क्स एवं शारीरिक दक्षता व लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किये गये हैं।