रेलवे ने खोला नौकरी का पिटारा। बम्पर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Railway Apprentice 2023: दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे, बिलासपुर की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए 548 रिक्त पदों भर्ती निकाली गयी है। अगर आप भी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन पत्र वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 जून 2023 निर्धारित है। इस भर्ती के जरिए कारपेंटर, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, प्लंबर, गैस कटर, स्टेनो सहित अन्य विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाएगा।
योग्यता
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेडों में ITI पास होना चाहिए. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
भारतीय रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। उक्त पदों के लिए किसी भी परिस्थिति में फिजिकल आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 जून 2023 है और रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://apprenticeshipindia.org पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं।
बता दें कि प्रशिक्षण समाप्ति के बाद किसी भी प्रशिक्षु को किसी भी रोजगार प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही प्रशिक्षु नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भा रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत नियमों एवं अधिनियमों की जानकारी प्राप्त कर लें।