प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के पीजी पाठ्यक्रमों में नई शिक्षा नीति होगी लागू। पढ़ें….
देहरादून। उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों के पीजी पाठ्यक्रमों में इसी सत्र से नई शिक्षा नीति (NEP) लागू करने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में स्नातक पाठ्यक्रमों में एनईपी के तहत प्रवेश करवाए गए हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर शनिवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में राज्य विश्वविद्यालयों की बैठक हुई, जिसमें उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों सहित विषय विशेषज्ञ शामिल रहे।
वहीं नई शिक्षा नीति की बैठक में फैसला लिया गया है कि, उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में इसी साल से पीजी पाठ्यक्रमों NEP लागू की जाएगी।
नए सत्र में पीजी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को नई व्यवस्था के तहत प्रवेश मिलेगा। इस दौरान सभी विश्वविद्यालयों से विषयवार ड्राफ्ट तैयार करने को भी कहा गया है।